तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Friday, Mar 25, 2022-11:55 AM (IST)

सासारामः बिहार के रोहतास जिले में कोटा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

दरिगांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रक व उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। मृतकों में औरंगाबाद जिले के निवासी बैजू प्रसाद (46)व उनकी पत्नी मीना देवी (41) शामिल हैं। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शवों के साथ लगभग एक घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित रखा जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझा कर सड़क खुलवाई और शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static