पटनाः तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से मासूम की मौत, गुस्साए लोगों ने जमकर काटा बवाल

Friday, Sep 03, 2021-03:59 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने सड़क किनारे खेल रही बच्ची को कुचल दिया। इस घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नौबतपुर-शिवाला मुख्य मार्ग की है। बताया जा रहा है कि रूपचंद मांझी की बेटी तनु कुमारी (9 वर्ष) सड़क के किनारे खेल रही थी। इसी दौरान नौबतपुर से खगौल की ओर से जा रहे तेज रफ्तार बाइक ने बच्ची को कुचल डाला। इस हादसे में तनु की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार वहां से भाग निकले।वहीं बच्ची की मौत के बाद मुर्गियाचक मुसहरी के लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया।

इस घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना सहित जानीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के लिए सरकार की पारिवारिक लाभ योजना के तहत अंचल से बीस हजार एवं मुखिया फंड से 4 हजार रुपए देने का आग्रह किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static