वज्रपात का कहरः बिजली गिरने से बाइक में लगी आग, 12 से अधिक दुकानें चपेट में, 3 करोड़ का नुकसान

6/30/2022 2:42:52 PM

 

पटनाः बिहार में आकाशीय बिजली का कहर इस कदर देखने को मिल रहा है कि वज्रपात की चपेट में आने से 12 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। दरअसल, पटना के हथुआ मार्केट में बाइक पर बिजली गिर गई। बिजली ने 12 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं इस घटना में 3 करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना राजधानी पटना के सबसे बड़े हथुआ मार्केट की है, जहां पर एक खड़ी बाइक में बिजली गिरने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने 12 से अधिक दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही पूरी मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसी बीच आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टाम के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

वहीं दुकानदारों का कहना है कि आग लगने से दुकान में रखे सारे कीमती सामान और कपड़े जलकर राख हो गए। इस घटना में लगभग 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। बता दें कि आग लगने के कारण अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Content Writer

Nitika