गांधी जयंती पर बिहार बनाएगा कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्डः सुशील मोदी

10/1/2021 9:41:37 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने गांधी जयंती पर कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बनाने का संकल्प लिया है। 

टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बनाने का लिया संकल्प
सुशील मोदी ने गुरुवार को सोशल नेटवकिर्ंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि बिहार सरकार ने गांधी जयंती (02अक्टूबर) पर कोरोना टीकाकरण का नया रिकॉर्ड बनाने का जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने में एनडीए कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों को मिशन मोड में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 30.67 लाख डोज लगवा कर एक रिकॉर्ड बनाया था। 

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार सजग
भाजपा सांसद ने कहा कि अब इससे भी बड़ा लक्ष्य हम अवश्य पूरा करेंगे ताकि जिनका भी टीकाकरण बाकी है, उन्हें पहली या दूसरी डोज मिल जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है, इसलिए बिहार में 1060 आक्सीजन-युक्त बेड बनाए जा रहे हैं। मोदी ने कहा कि सरकार ने 1516 कोविड उपयुक्त बेड और 456 हाइब्रिड हॉस्पिटल बनाने की भी मंजूरी दी।

Content Writer

Ramanjot