बिहार में 10 जगहों पर होगा कोरोना वैक्सीन का भंडारण

1/7/2021 10:38:08 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार कहा कि राज्य में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।

नीतीश कुमार ने बुधवार को नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (एनएमसीएच) में कोरोना टीका के भंडारण के लिए बनाई गई इकाई का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड-19 टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में बनाई गई टीके का ही इस्तेमाल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीके के रखरखाव और टीकाकरण के लिए जरूरी सिरींज बड़ी संख्या में आ चुकी है। 10 जगहों पर वैक्सीन और उसकी सामग्री भेजी जाएगी, वहां से सभी जिलों में और वहां से जहां भी जरूरत होगी उसे भेजा जाएगा। इसकी तैयारियों को देखने के लिए ही वह आज यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद केंद्र के दिशा-निर्देश के अनुसार टीकाकरण शुरू होगा।

Ramanjot