शाहनवाज हुसैन ने कहा- जल्द ही कपड़ा और चमड़ा उद्योग का ‘केंद्र'' बनेगा बिहार

6/10/2022 11:25:41 AM

नई दिल्ली/पटनाः बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गुरूवार को कहा कि निवेश आकर्षित करने की नई नीति की शुरुआत के साथ राज्य जल्द ही कपड़ा और चमड़ा उद्योग का केंद्र बनने के लिए तैयार है।

शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार कपड़ा और चमड़ा नीति 2022....राज्य का भाग्य बदल देगी। इस नीति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को निवेशकों के सम्मेलन के दौरान पेश किया था।

उद्योग मंत्री ने कहा कि यह नीति बिहार में इस क्षेत्र के लिए नई उत्पादन इकाइयों के लिए दरवाजे खोलने का काम करेगी। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा और कुशल कामगारों को काम के लिए बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा।

Content Writer

Ramanjot