Bihar Weather: हो जाओ सावधान! बिहार में ठंड करेगी सितम, गिरेगा पारा.....छाएगा कोहरा, जानें आने वाले दिनों में मौसम का हाल
Monday, Dec 01, 2025-02:04 PM (IST)
Bihar Weather Update: राजधानी पटना में रविवार की सुबह पछुआ हवा की रफ्तार तेज रहने से लोगों ने ठंड में बढ़ोतरी महसूस की। सुबह के समय ठंडी हवा चलती रही, हालांकि 10 बजे के बाद धूप खिलने से मौसम में कुछ राहत मिली। शाम होते-होते ठंड फिर से बढ़ गई। ऐसा मौसम अगले दो से तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दो दिनों बाद न्यूनतम तापमान में और गिरावट शुरू होगी और दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, जिससे शीतलहर जैसे हालात बनने की संभावना है।
रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं पूर्णिया समेत पूर्वी बिहार में सुबह में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले दो दिनों में राज्य के एक- दो स्थानों पर सुबह हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छा सकता है।

