Bihar Top 10 News: जनता दरबार में शामिल हुए CM नीतीश तो तेजस्वी ने खुद को CM बनाने की खबरों को किया खारिज

Tuesday, Jun 13, 2023-06:50 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, दूसरी ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता और खुद को सीएम बनाने की बातों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ना तो हमको सीएम बनना है और ना ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम बनना है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश, 107 लोगों की सुनीं समस्याएं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए।

तेजस्वी ने खुद को CM बनाने की खबरों को किया खारिज, कहा- हम सिर्फ मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने में जुटे
बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने विपक्षी एकता और खुद को सीएम बनाने की बातों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि ना तो हमको सीएम बनना है और ना ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम बनना है।

छात्र नेता की चेतावनी- सप्ताह के भीतर परीक्षार्थियों की OMR शीट जारी नहीं की तो होगा आंदोलन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय (सीजीएल 3) परीक्षा का विवाद समाप्त होने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है। जब दिसंबर में पीटी परीक्षा आयोजित हुई थी तो उस समय पेपर लीक के कारण यह परीक्षा विवादों में थी।

Bihar News: शराब डकारने के बाद अब चूहे ने 20 मिनट तक रोके रखी संपर्क क्रांति ट्रेन, वजह जान चौंक जाएंगे आप
बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां कभी चूहे नदियों पर बने बांध को कुतर डालते हैं तो कभी पुलिस कस्टडी में रखी शराब पी जाते हैं। अब छपरा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चूहे ने दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति ट्रेन को 20 मिनट तक रोककर रखा।

Darbhanga News: स्कूल वैन ने 3 वर्षीय मासूम को कुचला... 100 मीटर तक सड़क पर घसीटा, मौत
बिहार के दरभंगा जिले में दिल्ली जैसा कांड सामने आया है, जहां पर स्कूल वैन ने 3 वर्षीय मासूम को 100 मीटर तक घसीटा। इस हादसे में मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं घटना के बाद वैन चालक रुका नहीं बल्कि कुछ देर बाद छात्रों को लेकर फिर उसी रास्ते से वापस लौट गया।

राज्यसभा सांसद डॉ. राकेश सिन्हा ने लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता, कहा- दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सांसद डॉ. राकेश सिन्हा ने बिहार के सीमांचल एवं झारखंड में लव जिहाद के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से इन मामलों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

तारकिशोर प्रसाद ने कहा- मोदी सरकार ने देश के विकास को तेजी से बढ़ाने का किया काम
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नौ वर्षों के कार्यकाल के दौरान देश के विकास को तेजी से बढ़ाने का काम किया है।

बिहार नगर निकाय चुनाव में महिलाओं ने मारी बाजी, कुल 458 पदों पर दर्ज की जीत
बिहार में संपन्न नगर निकाय चुनाव में महिलाओं ने वार्ड पार्षद, महापौर, उपमहापौर के कुल 458 पदों पर जीत दर्ज की है। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को जारी परिणाम के अनुसार, 21 जिलों की 31 नगरपालिकाओं में विभिन्न पदों के लिए 347 पुरुष उम्मीदवार भी चुने गए। राज्य में 31 नगर निकायों के लिए मतों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

Bihar Politics: 6 साल बाद फिर कांग्रेस में शामिल हुईं पूर्व विधायक सुनीता देवी
कांग्रेस की पूर्व विधायक सुनीता देवी छह साल के बाद रविवार को दोबारा पार्टी में शामिल हो गईं। वह कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं।

Opposition Meeting: पटना में जुटेंगे 18 विपक्षी दल, जानिए कौन-कौन सी पार्टी ने जताई सहमति
पटना में 23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में कुल 18 विपक्षी दल हिस्सा लेंगे। वहीं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी बैठक में शामिल होने के लिए अगले सप्ताह बिहार की राजधानी पटना आएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static