Bihar Top 10 News: साध्वी निरंजन ज्योति का 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना तो पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बना कंट्रोल रूम

Sunday, Sep 17, 2023-05:59 PM (IST)

Bihar Top 10 News: केंद्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। वहीं, गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...

साध्वी निरंजन ज्योति का 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना
केंद्र सरकार में मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति (Sadhvi Niranjan Jyoti) ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह लोग जानबूझकर सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। सनातन धर्म पर टिप्पणी और बयान करने वाले मिट गए और इंडिया गठबंधन के लोग ऐसी ही मानसिकता को लेकर चल रहे हैं। सनातन धर्म कोई कपूर की पुड़िया नहीं है, जो कोई उड़ा दे। इसको मिटाने वाले खुद मिट गए।

PM के जन्मदिन पर पवन सिंह का नया गाना 'है देश दीवाना मोदी का' रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर देश दीवाना मोदी का गाना रिलीज किया है। पवन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए अपने ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पवन सिंह ऑफिसियल से 'है देश दीवाना मोदी का' गाना रिलीज किया है।

बिहार में पुलिसकर्मी ही उड़ा रहे शराबबंदी कानून की धज्जियां
बिहार में शराबबंदी पूर्ण रूप से लागू है, लेकिन कानून का पालन करवाने वाली पुलिस खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रही है। ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आ रहा है, जहां पर एक चौकीदार का शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें खुलेआम देखा जा सकता है कि किस कदर शराबबंदी का मखौल उड़ाया जा रहा है।

Gaya News: पितृपक्ष मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बना कंट्रोल रूम
बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में होने वाली भारी भीड़ को नियंत्रित करने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया गया।

गायघाट गुरुद्वारा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व
तख्त पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु  ग्रंथ  साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व गुरुद्वारा गायघाट में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सचिव हरबंस सिंह ने विशेष तौर पर हाजरी भरी।

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चिराग ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 73वां जन्मदिन है। इस मौके पर देश और दुनिया के तमाम नेता अपने-अपने तरीके से उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, पीएम के जन्मदिन पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

CM नीतीश ने बख्तियारपुर के सीढ़ी घाट पर 'रिवर फ्रंट डेवलपमेंट' के तहत कराए जा रहे कार्यों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के गंगा तट स्थित सीढ़ी घाट का भ्रमण कर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। सीढ़ी घाट पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। 

मुजफ्फरपुर नाव हादसा: चिराग पासवान ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने के बाद से तलाशी अभियान जारी है। वही, शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इस घटना का जिम्मेदार राज्य सरकार को ठहराया।

'विश्वकर्मा पूजा' के अवसर पर CM नीतीश ने देशवासियों को दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेहनतकशों एवं शिल्पकारों के सम्मान का प्रतीक 'विश्वकर्मा पूजा की पूर्व संध्या पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Patna News: जदयू MLC राधाचरण साह को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
बिहार में पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने अवैध धनशोधन के मामले में जेल में बंद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधान पार्षद राधाचरण साह से हिरासती पूछताछ के लिए छह दिनों की पुलिस रिमांड पर ईडी को सौंपे जाने का आदेश दिया।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static