बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने 3270 पदों पर निकाली भर्ती का रिजल्ट किया जारी
Wednesday, Feb 21, 2024-08:53 PM (IST)

पटनाः बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आज दिनांक-21.02.2024 को स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत निकाले गए आयुष चिकित्सक के निम्न पदों का परिणाम प्रकाशित कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न पदों पर निकाले गए कुल 3270 पदों के लिए 2901 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। दिव्यांग कोटि के अन्तर्गत अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 90 रिक्तियों अग्रणित करते हुए रिक्त रखा गया है।
• अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछडा वर्ग (BC) कोटि में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 279 पदों को रिक्त रखा गया है।
• माननीय न्यायालय में लंबित वैसे मामले जो इन विज्ञापनों से संबंधित है, में माननीय न्यायालय द्वारा पारित आदेश के फलाफल से चयनित मेधासूची प्रमावित होगा।
• दिव्यांग कोटि के अन्तर्गत अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 90 रिक्तियों अग्रणित करते हुए रिक्त रखा गया है। इस प्रकार कुल-279+90-369 पदों को रिक्त रखा गया है।