Bihar School Mobile Ban: क्लासरूम में अब नहीं बजेगा मोबाइल, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
Tuesday, Nov 11, 2025-05:35 PM (IST)
Bihar School Mobile Ban: पटना जिले के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों के लिए मोबाइल फोन (Mobile Phone Ban) लाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय (District Education Office) ने सभी स्कूलों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि अगर कोई छात्र मोबाइल फोन लेकर आता है, तो उसे तुरंत जब्त कर लिया जाए और इसकी जानकारी छात्र के अभिभावकों को दी जाए।
जरूरी होने पर ही बच्चों को दें मोबाइल
नए आदेश में कहा गया है कि माता-पिता अपने बच्चों को केवल जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल दें। शिक्षकों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे बच्चों को समझाएं कि मोबाइल फोन का अधिक उपयोग पढ़ाई को प्रभावित करता है और इससे ध्यान भटकता है। बच्चों को किताबों और नोटबुक्स से पढ़ाई (Study from Books) करने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि वे परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें।
शिक्षकों को बच्चों को जागरूक करने का निर्देश
फरवरी 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे छात्रों को मोबाइल फोन के नुकसान के बारे में जागरूक करें। शिक्षक उदाहरणों के माध्यम से बताएंगे कि ऑनलाइन पढ़ाई और गेम्स के बीच संतुलन (Balance between Study & Mobile Use) कैसे बनाए रखना चाहिए। यह भी बताया जाएगा कि परीक्षा की तैयारी किताबों से करने से याददाश्त और एकाग्रता दोनों बेहतर होती हैं।
अभिभावकों को भी दी जाएगी जिम्मेदारी
स्कूलों में जब भी अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) होगी, उस दौरान माता-पिता को बच्चों के मोबाइल उपयोग को लेकर जागरूक किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि माता-पिता अपने बच्चों पर नजर रखें और जब बच्चे घर पर पढ़ाई कर रहे हों, तो मोबाइल फोन उनके पास न हो।
स्कूलों में लगेगा नोटिस बोर्ड पर संदेश
सभी सरकारी स्कूलों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपनी दीवारों पर "स्कूल में मोबाइल लाना मना है" वाला नोटिस लगाएं। ताकि अभिभावक और छात्र दोनों यह जान सकें कि नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य बच्चों को डिजिटल लत (Digital Addiction) से बचाकर उनकी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कराना है।

