दरभंगा में बन रहा बिहार का दूसरा तारामंडल, 31 मई से दर्शक उठा सकेंगे लुत्फ...देखें तस्वीरें

3/3/2022 1:52:25 PM

दरभंगाः बिहार का दूसरा तारामंडल राज्य के दरभंगा जिले में बन रहा है। यह तारामंडल 164 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। इसके बन जाने के बाद आसपास के इलाके में रोजगार के नए साधन मिलेंगे, जिसके चलते ये तारामंडल मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा।




इस तारामंडल का निर्माण दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज की जमीन पर साढ़े तीन एकड़ रकबे में हो रहा है। 164 करोड़ की लागत से बन रहे इस तारामंडल का काम दो फेज में होगा। पहले फेज में 73 करोड़ 73 लाख 60 हजार 331 रुपये की लागत से तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस तारमंडल के निर्माण का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इसे 31 मई तक दर्शकों के लिए खोल दिया जाएगा।






तारामंडल का निर्माण कर रहे इंजीनियर अब्दुल बारी ने बताया कि इस तारामंडल परिसर में डेढ़ सौ सीटों का प्लैनेटेरियम और 300 सीटों का एक ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है। इसकी छत पर पाथवे बनाया जा रहा है और रूफ गार्डन विकसित किया जा रहा है। लोग वहां बैठकर प्रकृति का आनंद ले सकेंगे।

Content Writer

Ramanjot