दरभंगा में जल्द खुलेगा बिहार का दूसरा AIIMS, केंद्र सरकार से मिली स्वीकृति

3/16/2021 11:58:54 AM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स को खोलने का काम शुरू हो गया है।

बिहार विधान परिषद में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए स्वास्थ्य विभाग के 13264.86 करोड़ रुपए की बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए पांडेय ने कहा कि दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स को खोलने का काम शुरू हो गया है। इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार से मिल गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की एक टीम आई थी और उसने दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का मुआयना किया है। दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स के लिए राशि की भी स्वीकृति मिल गई है।

मंत्री ने कहा कि दरभंगा में प्रदेश के दूसरे एम्स के लिए 200 एकड़ भूखंड के हस्तानांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है और मिट्टी भरायी का काम कुछ दिनों के बाद शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार देश का शायद दूसरा ऐसा राज्य जहां एक से अधिक एम्स की इकाईयां होंगी। उल्लेखनीय है कि बिहार में एम्स की पहली इकाई प्रदेश की राजधानी पटना में स्थापित की गई है। 

Content Writer

Ramanjot