बिहार के रमेश की रातोंरात बदली किस्मत, ड्रीम 11 पर टीम बनाकर जीते 2 करोड़ रुपए

Saturday, May 07, 2022-03:13 PM (IST)

 

सारणः बिहार के सारण जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक युवक ने आईपीएल के दौरान ड्रीम 11 पर टीम बनाकर 2 करोड़ रुपए जीते। इस बात का पता जब सभी को लगा तो यह चर्चा का विष्य बन गया।

जानकारी के अनुसार, सारण के रहने वाले रमेश कुमार ने मंगलवार को ड्रीम11 पर टीम बनाई वह कई सालों से टीम बनाकर गेम खेला करते थे। वहीं अब उन्‍होंने पंजाब किंग्‍स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेले गए मैच से पहले आईपीएल की एक टीम बनाई। इस टीम में रमेश ने कगीसो रबाडा को कैप्टन और शिखर धवन को उप कैप्टन बनाया। मैच समाप्त होने के बाद रमेश द्वारा बनाई गई टीम देश में नंबर वन पर रही।

इसके बाद रमेश को 2 करोड़ रुपए जीतने का मैसेज मिला। इतना सब होने के बाद उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। जीएसटी काटने के बाद उनके खाते में 1 करोड़ 40 लाख रुपए आ गए। बता दें कि रमेश कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल से वापस अपने घर आए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static