सुशील मोदी ने कहा- स्वास्थ्य सेवा में बिहार का क्रमिक प्रदर्शन बेहतर, 8 राज्य पिछड़े

12/30/2021 10:05:27 AM

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार कर रहा है और इसका ही नतीजा है कि गुणवत्ता के मामले में केरल से फासला कम करने में राज्य को कामयाबी मिली है।

सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर नीति आयोग के ताजा सूचकांक में बिहार 18 वें स्थान पर है, लेकिन इसी आयोग की रिपोर्ट में बिहार इन्क्रीमेटल परफॉर्मेंस (आइपी) के मामले में 11 वें स्थान पर है। वर्ष 2018-19 और 2019-20 में बिहार का आइपी अच्छा रहा, जबकि इसी अवधि में राजस्थान, छत्तीसगढ़, उडीसा, हरियाणा समेत आठ राज्यों का आइपी शून्य या नकारात्मक रहा।

Koo App
बिहार 2017-18 में नवजात शिशु और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में क्रमश: 7.4 फीसद और 30.19 फीसद तक की कमी लाने में सफल रहा। हेल्थ आउटकम श्रेणी में बिहार का आइपी 0.9 फीसद रहा और गुणवत्ता के मामले में केरल से फासला कम करने में कामयाबी मिली। 2015- 2020 के बीच बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में बिहार ने 15.10 फीसद की वृद्धि की।
- Sushil Kumar Modi (@sushilmodi) 29 Dec 2021

भाजपा सांसद ने कहा कि आयोग ने बिहार की स्वास्थ्य सेवा के कई मानकों में बेहतरी को सराहनीय माना है। बिहार 2017-18 में नवजात शिशु और पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर में क्रमश: 7.4 फीसद और 30.19 फीसद तक की कमी लाने में सफल रहा। मोदी ने कहा कि हेल्थ आउटकम श्रेणी में बिहार का आइपी 0.9 फीसद रहा और गुणवत्ता के मामले में केरल से फासला कम करने में कामयाबी मिली। 2015- 2020 के बीच बच्चों के पूर्ण टीकाकरण में बिहार ने 15.10 फीसद की वृद्धि की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static