झूठे आंकड़ों के सहारे 16वें नंबर पर बना रहा बिहार, छिपाकर रखे थे कोरोना से हुई मौत के 72% आंकड़े

6/10/2021 12:45:45 PM

पटनाः बिहार सरकार आज तक कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को लेकर झूठ बोलती रही। महामारी से मौत के मामलों में बिहार देशभर में 12वें स्थान पर था, लेकिन झूठे आंकड़ों के सहारे वे 16वें नंबर पर बना रहा। अपनी इस गलती को स्वास्थ्य विभाग ने स्वीकार भी कर लिया है।

बता दें बिहार में मौतों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके बावजूद बिहार में मौत की दर 0.76% बताई गई थी। वहीं बुधवार को आंकड़ों में संशोधन होने के बाद यह दर बढ़कर 1.07% हो गई है। साथ ही बिहार 16वें स्थान से 12वें स्थान पर आ गया है। अब बिहार की इस लापरवाही के कारण पूरे देश के आकड़ों में संशोधन करना होगा।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को गलती को स्वीकारते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने आठ जून तक कोरोना से 5424 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया था, वह सही नहीं है। वास्तविक आंकड़ा 9375 है। दरअसल राज्य में कोरोना से हुई मौत के मामलों की समीक्षा कराई गई थी जिसमें यह पता चला कि कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा जिलों से नहीं भेजा जा रहा था।

Content Writer

Ramanjot