बाइक पर सवार होकर दोनों हाथों से पिस्टल लहराने वाली महिला गिरफ्तार, अन्य साथियों की तलाश जारी

Thursday, Aug 24, 2023-02:41 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से पुलिस ने बाइक पर पिस्टल लहराने वाली पिस्टल रानी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस के द्वारा बाइक चालक और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

दरअसल, पटना के मरीन ड्राइव से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक महिला बाइक के पीछे दोनों हाथों में पिस्टल लेकर लहराते नजर आ रही थी और एक युवक बिना हेलमेट पहले फिल्मी स्टाइल में बाइक चला रहा था। इस मामले पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए विशेष टीम का गठिन किया था। इस टीम ने मुस्कान कुमारी उर्फ रूही यदुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। बाइक चालक रंगा राव उर्फ विशाल कुमार अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

दोस्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरलः आरोपी महिला
वहीं पूछताछ में मुस्कान कुमारी ने बताया कि वह अपना जन्मदिन मनाने के लिए मरीज ड्राइव गई थी। वह विशाल कुमार की बाइक पर सवार थी। इस बीच रवि नामक युवक ने उसे पिस्टल दिया था। वह जोश में आकर बाइक पर पिस्टल लहराने लगी। तभी उसके एक दोस्त ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static