बिहार के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का कोरोना से निधन, पटना AIIMS में थे भर्ती

Friday, Oct 16, 2020-09:31 AM (IST)

पटनाः बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता एवं पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत (Kapil Dev Kamat) का आज तड़के निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित होने के बाद करीब एक सप्ताह पहले उन्हें पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। हालांकि वह पहले से किडनी रोग से जूझ रहे थे। एक दिन के अंतराल पर उनका डायलिसिस किया जा रहा था। अचानक स्थिति नाजुक होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ और अंतत: उनका निधन हो गया।

मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाने वाले कामत मधुबनी जिले के बाबूबरही से विधायक थे। जदयू ने कामत की खराब तबीयत को ध्यान में रखते हुए इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी बहु मीना कामत को बाबूबरही से अपना उम्मीदवार बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static