महामारी का खौफ...डेढ़ घंटे रुकी रही मगध एक्सप्रेस, शराबी को कोरोना पेशेंट समझ छूने से बचते रहे लोग

5/27/2021 8:39:07 PM

पटनाः देशभर में कोरोना महामारी का कहर इस कदर बढ़ गया है कि अब लोगों में इसका खौफ पैदा हो चुका है। ऐसी ही एक घटना दानापुर स्टेशन से सामने आई है, जहां पर एक शराबी के कारण डेढ़ घंटे मगध एक्सप्रेस रुकी रही और वहीं लोग शराबी को कोरोना मरीज समझकर बेहोशी की हालत में छूने से बचते रहे।

दरअसल, मामला पटना के दानापुर स्टेशन रेलवे स्टेशन का है, जहां पर प्लेटफार्म नम्बर- 1 पर एक शराबी बेहोश होकर पड़ा हुआ था और कंपार्टमेंट के अंदर बैठे सभी यात्री डरे हुए थे। डर इस बात का था कि कहीं बेहोश पड़ा व्यक्ति कोरोना की वजह से मर तो नहीं गया। यात्रियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को फोन किया और इस बात की जानकारी दी। इसके बाद तुरंत मेडिकल, जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को ट्रेन से बाहर निकाला गया।

वहीं ट्रेन से उतारने के दौरान शराबी बोगी के नीचे ट्रैक पर गिर गया। ट्रेन रुकी होने के कारण उसे कुछ नहीं हुआ। पुलिसवालों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। डॉक्टरों का कहना है कि शराब पीने की वजह से व्यक्ति बेहोश हो गया है। बता दें कि शराबी की वजह से कई ट्रेनें काफी देर तक प्रभावित रहीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static