24 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

1/28/2023 10:57:41 AM

पटनाः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों में 321 नए पदों के सृजन समेत कुल 24 प्रस्तावों को मंत्रिमंडल ने स्वीकृति दी।

मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार, अब राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के साथ ही सदर और अनुमंडल अस्पतालों में गरीबों के मरीजों के वस्तुओं की आपूर्ति, उनकी धुलाई और साफ सफाई का काम सामुदायिक संगठन जीविका के माध्यम से की जाएगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने राज्य के 10 शहरों अरवल, सुपौल, सोनपुर, शेखपुरा, बांका, गोपालगंज, जहानाबाद, मधेपुरा नवादा और भागलपुर में प्लानिंग एरिया को अपनी स्वीकृति दी है ताकि इन इलाकों का समेकित और सुनियोजित रूप से विकसित किया जा सके।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट ने कमला बलान के बाएं औए दाएं तटबन्ध के लिए 296 करोड़ रुपए और महिला चरखा समिति कदमकुआं के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। वहीं समस्तीपुर में कर्पूरी ग्राम थाना के लिए 25 पदों की स्वीकृति दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static