10 जुलाई तक बंद रहेगा बिहार विधान परिषद, कार्यकारी सभापति में हुई थी कोरोना की पुष्टि

7/7/2020 11:26:52 AM

पटनाः कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बिहार विधान परिषद को 10 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल, परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद परिषद कार्यालय में संक्रमण की आशंका बनी हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के तहत बिहार विधान परिषद को 10 जुलाई तक बंद करने का फैसला किया गया है। इस दौरान विधान परिषद भवन को सैनिटाइज किया जाएगा। वहीं विधान परिषद सभापति के सेल को विशेष तौर पर सैनिटाइज किया जाएगा। अब परिषद का कार्यालय 13 जुलाई को खुलेगा। 11 और 12 जुलाई को शनिवार तथा रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।

बता दें कि पहले बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई नेताओं का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई।

Edited By

Ramanjot