स्वच्छ व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के मामले में शीर्ष 4 राज्यों में शामिल हुआ बिहारः मंत्री संजय झा

8/19/2021 12:28:23 PM

पटनाः बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को कहा कि लोगों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के मामले में यह प्रदेश ऐसे शीर्ष राज्यों में से एक हो गया है। झा ने बुधवार को ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी सोच ‘हर घर नल का जल' ने बिहार के 87 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के लिए नल के पानी का कनेक्शन सुनिश्चित किया है और यह सात निश्चय कार्यक्रम में से एक है जिसे सितंबर 2016 में शुरू किया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की इस सोच के लिए उन्हें धन्यवाद। बिहार के 87 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ नल का पानी उपलब्ध है।''

झा ने कहा कि बिहार में हर घर नल का जल योजना के तहत 152.16 लाख, जल जीवन मिशन के तहत 8.44 लाख और एनआरडीडब्ल्यूपी के तहत 2.32 लाख लोगों को पीने के पानी के नल का कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘जल जीवन योजना के तहत बिहार ने कुल 114651 ग्रामीण वार्डों में से 4891 वार्डों में काम किया जा चुका है। भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी) के तहत 1346 वार्डों को लिया गया। शेष 108414 वार्ड राज्य सरकार की हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत आते हैं।''

अपने ट्विटर हैंडल पर एक अखबार की रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि ग्रामीण घरों में नल के पानी की उपलब्धता के मामले में बिहार अब देश के शीर्ष चार राज्यों में शामिल हो गया है। यह रिपोर्ट दो साल पहले शुरू की गई नरेंद्र मोदी सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन मिशन (जेजेएम) की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए आंकड़ों पर आधारित है। मिशन का उद्देश्य 2024 तक देश के सभी ग्रामीण घरों में नल का पानी उपलब्ध कराना है। जेजेएम के आंकड़ों के अनुसार देश भर में दिए गए 4.73 करोड़ पानी के कनेक्शन में से बिहार में 1.46 करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं जो राष्ट्रीय औसत 41.57 प्रतिशत से काफी ऊपर है। हरियाणा (99.25 प्रतिशत) के अलावा केवल गोवा और तेलंगाना ने 100 प्रतिशत सफलता दर के साथ बिहार से बेहतर प्रदर्शन किया है।

जेजेएम वेबसाइट के अनुसार इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी, दादर एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव ने शत-प्रतिशत घरों को पानी के कनेक्शन प्रदान किए हैं। जेजेएम वेबसाइट में हालांकि यह दर्शाया गया है कि यह बिहार के लिए एक बड़ी छलांग है, जो देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में से एक है जहां 15 अगस्त 2019 तक केवल 1.84 प्रतिशत घरों में ही नल के पानी की पहुंच थी। तब से राज्य में 1.46 करोड़ से अधिक पानी के कनेक्शन लगाए गए हैं।

Content Writer

Ramanjot