बिहार के युवाओं को मिलेगा औद्योगिक प्रशिक्षण और रोजगार का सुनहरा मौका

Tuesday, Aug 12, 2025-10:10 PM (IST)

पटना: उद्योग विभाग की ओर से मंगलवार को विकास भवन के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव एवं रोजगार अवसरों की समझ प्रदान करना है, ताकि वे उद्योग-तैयार कार्यबल के रूप में उभर सकें।

अवसर पर विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार अब औद्योगिक उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना राज्य को राष्ट्रीय औद्योगिक मानचित्र पर सशक्त पहचान दिलाएगी। इस पहल से जहां बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे, वहीं एक प्रशिक्षित और दक्ष कार्यबल का निर्माण भी होगा। इस दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करना होगा, ताकि विकसित बिहार के साथ विकसित भारत का सपना साकार हो सके।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विनिर्माण क्षेत्र पर विशेष जोर देते हुए सभी क्षेत्रों में रोजगार सृजन, रोजगार क्षमता और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री विकसित भारत रोज़गार योजना को मंजूरी दी। इस योजना के तहत, जहां पहली बार रोजगार करने वाले कर्मचारियों को एक महीने का वेतन (15,000 रुपये तक) मिलेगा, वहीं नियोक्ताओं को अतिरिक्त रोजगार पैदा करने के लिए दो साल की अवधि के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा, साथ ही विनिर्माण क्षेत्र के लिए 4 साल के लिए लाभ दिया जाएगा। 

मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के अंतर्गत श्रम संसाधन विभाग के कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12वीं पास प्रशिक्षित या प्रमाणित युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर और मासिक स्टायपेंड प्रदान किया जाता है—
•    12वीं पास: 4,000 रुपए प्रति माह
•    आईटीआई/डिप्लोमा पास: 5,000 रुपए प्रति माह
•    स्नातक/परास्नातक पास: 6,000 रुपए प्रति माह

पात्रता के लिए आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए, आयु सीमा 18 से 28 वर्ष और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके अलावा, गृह जिले से बाहर लेकिन बिहार में इंटर्नशिप करने वालों को पहले 3 माह तक 2,000 रुपए प्रतिमाह और बिहार से बाहर इंटर्नशिप करने वालों को पूरी अवधि के लिए 5,000 रुपये प्रतिमाह का निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। योजना के तहत चयनित युवाओं को न्यूनतम 3 माह से अधिकतम 12 माह की इंटर्नशिप दी जाएगी, जिसमें कम से कम 50% प्रशिक्षण व्यावहारिक होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static