जल-जीवन-हरियाली अभियान के कारण विस्थापित हुए लोगों को 60 हजार रुपए देगी बिहार सरकार

6/10/2020 11:23:29 AM

पटनाः बिहार सरकार ने ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान में अतिक्रमण हटाने के दौरान विस्थापित हुए पात्र लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, राज्य सरकार इन लोगों को वास स्थल खरीदने के लिए 60 हजार रुपए की सहायता राशि देगी।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत घर बनाने के लिए चयनित वास भूमि विहीन पात्र परिवारों को वास भूमि खरीदने के लिए 60 हजार रुपए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाती है।

Edited By

Ramanjot