बिहार सरकार ने 7 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, एमआर नायक बने BMP के आईजी

1/19/2021 4:17:08 PM

पटनाः बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए सात आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। इसे लेकर राज्य के गृह विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, रेल आईजी एमआर नायक को बीएमपी का आईजी बनाया गया है। बिहार सैन्य पुलिस-12 के समादेष्टा रवि रंजन कुमार को बीएमपी-15 बगहा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं संजय कुमार सिंह बीएमपी-15 के कमांडेंट को पुलिस अधीक्षक मद्य निषेध पटना और राकेश कुमार सिन्हा को पुलिस अधीक्षक स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित किया गया है।

इसके अलावा केएस अनुपम को आई जी आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी दी गई है। चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी अपर पुलिस अधीक्षक को संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है। पंकज कुमार पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय मुजफ्फरपुर को पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई बिहार के पद पर पदस्थापित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static