बिहार सरकार ने घटाई कोरोना जांच की फीस, अब केवल 800 रुपए में होंगे RT-PCR टेस्‍ट

12/2/2020 4:23:38 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी के चलते दिल्ली और गुजरात के बाद अब बिहार सरकार ने भी कोरोना जांच की फीस घटा दी है। निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच अब केवल 800 रुपए में होगी।

दरअसल, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कुछ महीने पहले निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच की दर निर्धारित करने का आदेश जारी किया था। इसके अनुसार निजी लैब में आरटीपीसीआर जांच 1500 रुपयेए की दर से करने की अनुमति दी गई थी। इसके बाद अन्य राज्यों में निर्धारित शुल्क में कमी को देखते हुए अब बिहार में भी 800 रुपए प्रति जांच संशोधित दर निर्धारित की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आरटी-पीसीआर का घर से सैंपल ले जाने पर 300 रुपए अतिरिक्त चार्ज होंगे। विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि होम सैंपलिंग की सुविधा के लिए कुल 1100 रुपए देने होंगे।

बता दें कि बिहार में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 4 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1268 हो गई। इसके अतिरिक्त 482 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,36,098 हो गई है।

Nitika