बिहारवासियों को मिली बड़ी सौगात, CM नीतीश ने 350 एंबुलेंस व 50 CNG बसों को दिखाई हरी झंडी

7/24/2021 3:41:23 PM

पटनाः बिहार की नीतीश सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने की प्रतिबद्धता की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए आज राज्यवासियों को 350 एंबुलेंस एवं 50 सीएनजी (संपीडित प्राकृतिक गैस) बसों के परिचालन की सौगात दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित संवाद से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत 350 एंबुलेंस और बिहार राज्य परिवहन निगम के 50 सीएनजी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करने, सड़क दुर्घटना में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने एवं अन्य आपातकालीन चिकित्सा के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है।

इस योजना के तहत विभाग को लगभग 3500 लोगों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों में से 954 लाभुकों का चयन अनुमंडल स्तरीय समिति ने किया है। इनमें से 350 लाभुकों को आज एंबुलेंस प्रदान किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static