Bihar Election Result: कांटे की टक्कर में 21 सीट, 500-1000 से कम का है अंतर

11/10/2020 3:34:51 PM

पटना: बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्र के लिए चल रही मतगणना में कांटे की टक्कर है, जिसमें बढ़त का अंतर 14 सीट पर 500 और सात सीट पर 1000 से कम का है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से मतगणना के अब तक के मिल रहे रुझान में 21 सीटों पर कांटे की टक्कर है। इनमें जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पांच-पांच सीट पर तथा उसकी सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रत्याशी एक सीट, वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चार, कांग्रेस के दो और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनीनवादी (भाकपा-माले) के एक प्रत्याशी तथा दो सीट पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 1000 से भी कम वोट से आगे हैं।

कसबा विधानसभा क्षेत्र में लोजपा के प्रदीप कुमार दास कांग्रेस के मोहम्मद आफाक आलम से मात्र पांच मत से आगे हैं। वहीं, अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में वीआईपी के मिश्री लाल यादव राजद के विनोद मिश्र से 32 मत, अलौली में जदयू की साधना देवी राजद के रामवृक्ष सदा से 62 मत और अतरी में जदयू की मनोरमा देवी राजद के अजय यादव से 80 मत से बढ़त बनाए हुए हैं।

Umakant yadav