Bihar Election Result 2025: ''NDA जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रहा, नीतीश कुमार फिर बनेंगे मुख्यमंत्री'', रुझानों पर बोली JDU
Friday, Nov 14, 2025-10:02 AM (IST)
Bihar Election Result 2025: जेडी(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन (Rajiv Ranjan) ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की निर्णायक जीत का दावा करते हुए विश्वास जताया।
राजीव रंजन ने नतीजों को लेकर आशा व्यक्त करते हुए कहा, "आज पहले दौर की मतगणना से ही आप देख रहे है कि एनडीए जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रहा है। एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे और विपक्ष पूरी तरह से परास्त होगा।" इस बीच, भाजपा उम्मीदवार राजू कुमार सिंह ने भी विश्वास जताते हुए कहा, "सभी जानते हैं कि हम मतगणना में विजयी होंगे। हम पिछले 20 वर्षों से लोगों की सेवा कर रहे हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।" बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना व्यापक और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है। मतगणना सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों से शुरू हुई, जिसके बाद सुबह 8:30 बजे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से मतगणना शुरू हुई। राज्य के 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
स्ट्रांगरूम और मतगणना हॉल के आसपास की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) द्वारा प्रबंधित की जा रही है, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था बिहार पुलिस और जिला स्तरीय पुलिस टीमों की निगरानी में है। इसके अलावा, राज्य के बाहर से सुरक्षाकर्मियों की 106 से अधिक कंपनियों को तैनात किया गया है। जिन स्ट्रांगरूमों में ईवीएम और वीवीपैट सीलबंद हैं, वहां मतदान समाप्त होने के बाद से 24/7 सीसीटीवी निगरानी जारी है।

