"बिहार को सस्ता ‘Data'' नहीं, अपना बेटा वापस चाहिए..." प्रशांत किशोर ने PM मोदी और अमित शाह पर साधा निशाना

Saturday, Oct 25, 2025-05:55 PM (IST)

Bihar Poliltics: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि बिहार को ‘‘सस्ता डेटा (मोबाइल इंटरनेट) नहीं, रोजगार के लिए बाहर गया अपना बेटा'' वापस चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और बिहार में सत्ता पर काबिज दल युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रहे हैं। 

मुस्लिम मतदाताओं से BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील
पूर्वी चंपारण के ढाका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है, जबकि राज्य के युवाओं को बेहतर अवसरों की तलाश में बाहर पलायन करना पड़ रहा है। किशोर ने कहा, ‘‘बिहार को सस्ता डेटा नहीं, अपना बेटा वापस चाहिए, जो रोजगार के लिए बाहर गया है।'' जनसुराज के संस्थापक ने कहा कि उनकी लड़ाई बिहार को एक विकसित और सक्षम राज्य बनाने की है, जहां युवाओं को अपने ही प्रदेश में सम्मानजनक रोजगार मिल सके। उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं से BJP के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, “...अपने हक के साथ खड़े होकर अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए।” 

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा, ‘‘अमित शाह को बताना चाहिए कि सात हत्या के आरोपी बिहार के उपमुख्यमंत्री कैसे बने हुए हैं।'' उनका इशारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सम्राट चौधरी की तरफ था। इससे पहले, शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए किशोर ने कहा था कि “पहले बिहार में बूथ लूटने की घटनाएं होती थीं, लेकिन अब अमित शाह उम्मीदवार लूट रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जनसुराज पार्टी के तीन से चार संभावित प्रत्याशियों को अपने पक्ष में मिलाने की कोशिश की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static