Bihar Election 2025: पहले चरण का मतदान खत्म, महिलाओं ने की बंपर वोटिंग; 1314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद
Thursday, Nov 06, 2025-06:06 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025 Phase 1 ) के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक चला। वहीं सुरक्षा कारणों से मुंगेर जिले की तीन सीटें तारापुर, मुंगेर और जमालपुर के अलावा सिमरी बख्तिायारपुर, महिषी और सूर्यगढ़ा के 56 मतदान केन्द्रों पर मतदान शाम पांच बजे तक ही हुआ। प्रथम चरण में 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary), विजय कुमार सिन्हा (Vijay Sinha), तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav, खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) सहित कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
Bihar Election 2025 Live Updates:
- Bihar Election 2025 Live: शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 5 बजे तक कुल 60.13 % मतदान
समस्तीपुर में 66.65 %
बेगूसराय में 67.32 %
गोपालगंज में 64.96 %
खगड़िया में 60.65 %
दरभंगा में 58.38 %
लखीसराय में 62.76 %
मधेपुरा में 65.74 %
मुजफ्फरपुर में 64. 63 %
- Bihar Election 2025 Live: लखीसराय में भारी हंगामा, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और RJD नेता आपस में भिड़े
- Bihar Election 2025 Live: दोपहार 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 3 बजे तक कुल 53.77 % मतदान
बेगूसराय- 59.82 %
बक्सर- 51.6 %
मुजफ्फरपुर-58.40 %
पटना- 48.69 %
सारण- 54.60 %
समस्तीपुर- 56.35 %
गोपालपंज- 58.17 % - Bihar Election 2025 Live: दरभंगा में वोटिंग के दौरान पथराव
- Bihar Election 2025 Live: दोपहार 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 1 बजे तक कुल 42.30 % मतदान
मुंगेर में 41.47 % मतदान
नालंदा में 41.87 % मतदान
सहरसा में 44.20 % मतदान
मुजफ्फरपुर में 45.41 % मतदान
पटना में 37.72 % मतदान
सारण में 43.06 % मतदान
सीवान में 41.20 % मतदान
बेगूसराय में 46.02 % मतदान - Bihar Election 2025 Live: पवन सिंह ने किया मतदान
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने पैतृक गांव बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोकहरी पहुंचकर मतदान किया। मतदान के बाद उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की।
- Bihar Election 2025 Live: वोटर लिस्ट से 150 लोगों का नाम गायब
छपरा विधानसभा के ब्रह्मपुर मोहल्ले के 150 लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है, जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है।
- Bihar Election 2025 Live:मुजफ्फरपुर के गायघाट में मतदान करने साइकिल से बुजुर्ग पिता को लेकर जाता बेटा।

- Bihar Election 2025 Live: सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बिहार में 11 बजे तक कुल 27.65 वोटिंग
समस्तीपुर में 25.11 % मतदान
आरा में 21.24 % मतदान
तरारी में 27.1 % मतदान
शाहपुर में 28.94 % मतदान
बेगूसराय में 30.37 % मतदान
गोपालगंज में 30.04 % मतदान
- Bihar Election 2025 Live: गायघाट विधानसभा में 3 बूथों पर वोट बहिष्कार
बूथ नंबर 161, 162 और 170 पर मतदाताओं ने पुल और सड़क निर्माण को लेकर वोट का बहिष्कार कर दिया है। - Bihar Election 2025 Live: बिहार में महिलाएं तय करेंगी सरकार...यह तस्वीर दे रही है गवाही
तस्वीरें देखकर ऐसा लगा रहा है कि इस बार बिहार में महिलाएं सरकार तय करेंगी।

- Bihar Election 2025 Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डाला वोट

- Bihar Election 2025 Live: सिंहेश्वर विधानसभाः मतदान गिराने जाते दिव्यांग सहदेव ऋषिदेव

- Bihar Election 2025 Live: बिहारीगंज विधानसभा में भातू साह उच्च विद्यालय में दिव्यांग को मत दिलाने ले जाते सहयोगी

- Bihar Election 2025 Live: सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
- बिहार में 9 बजे तक कुल 13.13% वोटिंग
समस्तीपुर में 12.86 % वोटिंग
छपरा में 12 % वोटिंग
नालंद में 12.45 % वोटिंग
पटना में 11.22 % वोटिंग
दरभंगा में 12.48 % वोटिंग
सहरसा में 12.27 % वोटिंग
खगड़िया में 14.15 % वोटिंग
मधेपुरा में 13.11 % वोटिंग
लखीसराय में 7 % वोटिंग
अस्थावां - 10.74 % वोटिंग
बिहारशरीफ 11.11 % वोटिंग
हिलसा- 13.2 % वोटिंग
हरनौत- 12,9 % वोटिंग
- Bihar Election 2025 Live: सम्राट चौधरी किया मतदान
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार सम्राट चौधरी बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान किया।

- Bihar Election 2025 Live: "दोनों बेटों को मां की शुभकामना है, दोनों को आशीर्वाद..."
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। राजद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें... दोनों बेटों को मां की शुभकामना है। दोनों को आशीर्वाद है।"
- Bihar Election 2025 Live: मनेर में अभी तक शुरू नहीं हुआ मतदान
बूथ संख्या 379 पर EVM खराब। मतदान में देरी से लोगों में नाराजगी
- Bihar Election 2025 Live: RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी ने डाला वोट
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं।"

- Bihar Election 2025 Live: ललन सिंह ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना स्थित चकाराम प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 58 में डाला वोट

- Bihar Election 2025 Live: बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय सिन्हा ने किया मतदान
इस दौरन उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों अनुकंपा की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने राजनीति को अपनी जागीर समझ लिया है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा और अब बिहार की धरती ये साबित करेगी कि रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होगा, जो जमीन पर काम करेगा वही सेवक के रूप में काम करेगा।"
- Bihar Election 2025 Live: दरभंगा के बूथ संख्या 153 पर EVM खराब
- Bihar Election 2025 Live: बड़हिया: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मतदान किया।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सेना संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए कहा, "सेना पर बयान करके उन्होंने अपनी ही फजीहत कराई है। उन्हें कोई ज्ञान नबीं है। वे कालावती के घर गरीबी सीखते हैं... मोदी जी उसी वर्ग में पैदा हुए हैं.."

- Bihar Election 2025 Live: बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नितिन नबीन ने मतदान किया। उन्होंने कहा, "मैं तो यही कहूंगा कि आप ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में मतदान करें... लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, पहले मतदान फिर जलपान... हमारा मानना है कि एक अच्छी, व्यवस्थित, विकसित करने वाली सरकार सत्ता में आए।"
- Bihar Election 2025 Live: पटना में भाजपा नेता भीखूभाई दलसानिया ने मतदान किया।

- Bihar Election 2025 Live: मतदान से पहले पीएम मोदी की अपील
"बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!" - Bihar Election 2025 Live: बिहार में आज पहले चरण मतदान सात बजे से शुरू हो गया है। इससे पहले गुरुवार सुबह पांच बजे ही बूथ लेवल एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल किया गया।
- Bihar Election 2025 Live: पहले चरण में जिन 18 जिलों में मतदान होने जा रहा है, उनमें- मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं
1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
प्रथम चरण के मतदान में 45341 मतदान केंद्रों पर तीन करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 122 महिला और 1192 पुरुष प्रत्याशी समेत कुल 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में बंद कर देंगे। मतदाताओं में एक करोड़ 98 लाख 35 हजार 325 पुरुष, एक करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिला और 758 तीसरे जेंडर के लोग शामिल हैं। पहले चरण के चुनाव में सबसे अधिक 20 उम्मीदवार कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में वहीं भोरे, अलौली और परबत्ता में सबसे कम पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर ।। High Profile Candidte ।। Bihar Election 2025
पहले चरण के चुनाव में राष्ट्रीय जनतंत्रिक गठबंधन (NDA) से जिन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, उनमें दोनों उप मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, मदन सहनी, नितिन नवीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, डा. सुनील कुमार, जिवेश कुमार, राजू कुमार सिंह शामिल हैं। इसी तरह महागठबंधन से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के अलावा अवध बिहारी चौधरी, डा. रामानंद यादव, वीणा देवी, ललित कुमार यादव, विजेन्द्र चौधरी, रेणु कुशवाहा, खेसारी लाल यादव, आलोक मेहता, भाई वीरेन्द्र, अनिरूद्ध यादव, अवधेश राय के नाम शामिल है। इसके अलावा तेज प्रताप यादव, आईपी गुप्ता, शिवदीप लांडे, आनंद मिश्रा, वी.के.रवि, जयप्रकाश सिंह, आर.के.मिश्रा, के.सी. सिन्हा समेत अन्य की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।

किस पार्टी के कितने प्रत्याशी मैदान में? ।। Bihar Election Candidate
प्रथम चरण के चुनाव में राजग (NDA) के घटक जदयू के 57, भाजपा के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के दो प्रत्याशी चुनावी अखाड़े में उतारे हैं। एक अन्य सीट मढ़ौरा में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री सीमा सिंह का नामांकन रद्द हो गया था। राजग ने इस सीट पर निर्दलीय अंकित कुमार को समर्थन दिया है। वहीं महागठबंधन के घटक राजद (RJD) ने 71, कांग्रेस (Congress) ने 24, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (CPIML) ने 14, भाकपा ने पांच, माकपा और इंडियन इंक्लूसिव पार्टी (आईआईपी) ने तीन-तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने प्रथम चरण में 118 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं।

