मतदान से एक दिन पहले प्रशांत किशोर को तगड़ा झटका, जन सुराज के प्रत्याशी ने थामा BJP का दामन ।। Bihar Election 2025
Wednesday, Nov 05, 2025-12:13 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की पार्टी जन सुराज (Jan Suraj) को बडा झटका लगा है। दरअसल, मुंगेर विधानसभा सीट (Munger Assembly Seat) से जन सुराज प्रत्याशी संजय सिंह (Sanjay Singh( ने भाजपा ((BJP) का दामन थाम लिया है। भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय ने संजय सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
दल-बदल का सिलसिला जारी
बता दें कि कल यानी 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है, लेकिन इससे एक दिन पहले भी दल-बदल का सिलसिला जारी है। इसी बड़ी में भागलपुर जिले में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन कुमार पासवान (Lalan Kumar Paswan) ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया है।
ललन कुमार पासवान ने पटना स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं, आरजेडी में शामिल होने के बाद ललन कुमार पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा, “राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे। आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”

