बिहार की इस सीट पर बदले सियासी समीकरण, कांग्रेस प्रत्याशी ने वापस लिया नामांकन ।। Bihar Election 2025
Thursday, Oct 23, 2025-05:11 PM (IST)
Bihar Election 2025: महागठबंधन (Mahagathbandhan) में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा के बाद सीट बंटवारे (Mahagathbandhan Seat Sharing) का मुद्दा सुलझता नजर आ रहा है। ऐसे में नवादा जिले के वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र (Warisaliganj assembly seat) की राजनीतिक समीकरण में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह (Mantan Singh) ने गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लिया।
अब नहीं होगी “फ्रेंडली फाइट”
सतीश कुमार ने अपराह्न तीन बजे से पहले निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता गौरव शंकर के समक्ष नाम वापसी के लिए आवेदन दिया, जिसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई है। बता दें कि18 अक्टूबर को सतीश कुमार ने कांग्रेस की ओर से नामांकन दाखिल किया था, जबकि उसी दिन राजद उम्मीदवार अनिता कुमारी ने भी पर्चा भरा था। इससे महागठबंधन के बीच "फ्रेंडली फाइट" की स्थिति बन गई थी। हालांकि अब कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने के बाद महागठबंधन में एकजुटता दिखाई दे रही है। इससे राजद प्रत्याशी अनिता कुमारी को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
कुल 14 में से अब 9 प्रत्याशी मैदान में
वारिसलीगंज विधानसभा से कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिनमें से 4 अस्वीकृत कर दिए गए। अब कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापसी के बाद 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इस क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मौजूदा विधायक अरुणा देवी को फिर से मैदान में उतारा है। अब वारिसलीगंज में मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी की अरुणा देवी और राजद की अनिता कुमारी के बीच होने की संभावना है।

