कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बिहार कांग्रेस ने स्थगित किए सभी कार्यक्रम

4/5/2021 3:37:55 PM

पटनाः बिहार कांग्रेस ने कोरोना की दूसरी लहर की तेज वापसी को देखते हुए अपने प्रस्तावित सभी कार्यक्रमों को तत्काल स्थगित कर दिया है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष राजेश राठौर ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामले को ध्यान में रखकर सभी कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के निर्देश पर किसानों के समर्थन में 05 अप्रैल को होने वाले राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना एवं प्रदर्शन समेत अन्य सभी कार्यक्रमों को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।

राजेश राठौर ने कहा कि कोरोना मामलों की रोकथाम को लेकर पार्टी पूरी तरह से सजग है। पार्टी की ओर से राज्य के लोगों से अपील की गई है कि कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देश का पालन करें। उन्होंने कहा कि दलगत भावनाओं से ऊपर उठकर इस महामारी उन्मूलन के लिए राजनीतिक दलों को आम लोगों के साथ सरकार का सहयोग करना चाहिए।
 

Content Writer

Ramanjot