BSEB Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट हुआ घोषित, 59.59 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता

6/3/2023 3:07:54 PM

पटनाः  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज मेट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इस एग्जाम में 59.59% छात्र-छात्राएं को सफलता मिली हैं।

59.59 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
बता दें कि बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 10 मई से 13 मई के बीच दो पारियों में आयोजित कराई गई थी।  जो छात्र-छात्राएं इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। गौरतलब हो कि परीक्षा राज्यभर के कुल 114 जगहों पर निर्धारित थी। कुल 57 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। ऐसे में अब सभी छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है।  इस एग्जाम में 59.59% छात्र-छात्राएं को सफलता हाथ लगी है।

यहां से चेक करें रिजल्ट
बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं। अब  मैट्रिक  रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें। अब रोल नंबर तथा एप्लीकेशन नंबर डालें। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। रिजल्ट चेक करने के बाद मार्कशीट का प्रिंट आउट ले या पीडीएफ बनाकर रख ले। सभी छात्र इस तरह से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

Content Editor

Swati Sharma