Covid-19: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक-इंटर में फेल 2.14 लाख छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर किया पास

8/8/2020 12:13:25 PM

पटनाः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं और इंटर में एक या दो विषयों में बेहद कम अंकों से फेल हुए 2.14 लाख छात्रों को कृपांक (ग्रेस अंक) देकर उन्हें परीक्षा में उतीर्ण कर दिया है।

राज्य के शिक्षा मंत्री के. प्रसाद वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह नरमी ‘‘सिर्फ एक बार के लिए है।'' मंत्री ने गुरुवार को इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि सामान्य रूप से एक या दो विषय में अनुतीर्ण रहने वाले छात्र को दोबारा परीक्षा (पूरक परीक्षा) देनी होती है, लेकिन कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए अगले दो-तीन महीने तक परीक्षाएं कराना संभव नहीं है।

मंत्री ने कहा कि अगर इन मुश्किल हालात में पूरक परीक्षाएं करा भी दें तो परिणाम नवंबर-दिसंबर तक आएंगे। ऐसी परिस्थितियों में छात्रों को कोई लाभ नहीं होगा क्योंकि तब तक दाखिला प्रक्रिया पूरी हो चुकी होगी। उन्होंने कहा कि उक्त कारण और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए बिहार बोर्ड ने पूरक परीक्षा में शामिल होने के पात्र छात्रों को सिर्फ एक बार छूट देते हुए कृपांक देने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को प्रस्ताव भेजा था जिसे मंजूरी दे दी गई है।

बिहार बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इंटर की परीक्षा में 1,32,486 छात्र अनुतीर्ण रहे थे जिनमें से 72,610 को कृपांक दिया गया है। वैसे ही 10वीं में 2,08,147 छात्र अनुतीर्ण रहे थे जिसमें से 1,41,677 को ग्रेस अंक दिए गए हैं।

Edited By

Ramanjot