कल से शुरू होगी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा, आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य

2/13/2023 5:08:30 PM

पटनाः बिहार में 14 तारीख से मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा में कुल 16,37,414 विद्यार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा 22 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। 

आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को आधे घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना है। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहली पाली में 4,16,960 छात्राएं और 4,06,161 छात्र और दूसरी पाली में  4,14,253 छात्राएं और 3,98,040 छात्र शामिल होंगे। पहली पाली में 9:30 बजे से शुरू होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:00 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा और दूसरी पाली के लिए 2:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 1:30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जानिए कब-कब होंगे पेपर 
14 फरवरी 2023 को गणित की परीक्षा होगी, जबकि 15 फरवरी को विज्ञान, 16 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी को अंग्रेजी, 20 फरवरी को मातृभाषा, 21 फरवरी द्वितीय मातृभाषा और 22 फरवरी को इलेक्टिव विषय का पेपर होगा। परीक्षा में अगर किसी स्टूडेंट्स का प्रवेश पत्र गुम या भूल से घर पर छूट गया है तो भी उसे परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। पहली बार मैट्रिक परीक्षा में विद्यार्थी को एक विशेष पहचान देने के लिए समिति द्वारा हर विद्यार्थी को UNIQUE ID जारी किया गया है। मैट्रिक परीक्षा में सभी विषयों में 100 प्रतिशत अतिरिक्त प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी तरह के इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स, मोबाइल, ब्लू टूथ, पेजर, ह्वाइटनर एवं इरेजर रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी। 

Content Editor

Swati Sharma