Bihar Board Matric Exam: मुजफ्फरपुर में 83 केंद्रों पर होगी परीक्षा, कदाचार रोकने के लिए प्रशासन सख्त

Sunday, Feb 16, 2025-09:33 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सोमवार से जिले के 83 परीक्षा केंद्रों पर शुरू होगी। परीक्षा को कदाचारमुक्त और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस वर्ष जिले में कुल 70,232 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 32,556 छात्र और 37,681 छात्राएं हैं। परीक्षा के लिए 35 केंद्र छात्र और 48 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। कदाचार रोकने के लिए 4,000 से अधिक वीक्षकों की तैनाती की गई है।

परीक्षा का समय और महत्वपूर्ण नियम
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी—

प्रथम पाली: सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक
द्वितीय पाली: दोपहर 2:00 बजे से 5:15 बजे तक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार, परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश करना अनिवार्य होगा। विलंब से आने वाले छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यातायात और प्रशासन की तैयारी

परीक्षा के दौरान करीब डेढ़ लाख लोगों की अतिरिक्त आवाजाही से शहर में ट्रैफिक दबाव बढ़ेगा। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने ट्रैफिक डीएसपी को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है ताकि आवागमन सुचारू रहे।

कदाचार पर प्रशासन सख्त

परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर आदि पर प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई परीक्षार्थी नकल या अनुचित साधनों का उपयोग करता पाया जाता है, तो उसे अगले दो वर्षों तक परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। यदि कोई परीक्षार्थी किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाता है, तो बिहार बोर्ड अप्रैल माह में विशेष परीक्षा आयोजित करेगा। इसमें छूटे हुए विषयों की परीक्षा देने का मौका मिलेगा और इसका परिणाम जून माह में जारी किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static