जल्द खत्म होने वाला है विद्यार्थियों का इंतजार! कभी भी जारी हो सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

3/19/2023 12:22:33 PM

पटनाः बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड बीएसईबी (BSEB) जल्द ही 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। 

यहां से चेक करें अपना रिजल्ट
वहीं 13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो भी छात्र बिहार शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए है, वे रिज्ट रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपने नतीजे देख सकते है। पिछले साल बिहार शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा  परिणाम 16 मार्च को जारी किया गया था। इस साल भी जल्द नतीजे जारी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 

20 मार्च को जारी हो सकता है रिजल्ट 
अनुमान लगाया जा रहा है कि बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल यानी 20 मार्च के दिन जारी हो सकता है, लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। बता दें कि मूल्यांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और टॉपर्स की वेरिफिकेशन प्रोसेस भी समाप्त हो गई है। 

Content Editor

Swati Sharma