बिहार B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 संपन्न, इस तारीख को घोषित होगा परिणाम

9/23/2020 1:10:27 PM

 

दरभंगाः बिहार के दरभंगा सहित 10 शहरों के 278 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 संपन्न हो गई। परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को घोषित होगा।

सभी परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए थे जैमर
राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी से सुरक्षा के आलोक में जारी नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर भी लगाया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर फेशियल रिकॉग्निशन बायोमेट्रिक उपस्थिति सिस्टम की भी व्यवस्था की गई थी।

जानिए 278 परीक्षा केंद्रों पर कितने छात्रों ने दी परीक्षा
अजीत कुमार ने बताया कि राज्य के 10 जिलों के 278 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न परीक्षा में कुल छात्रों की संख्या 122331 थी, जिसमें 94673 छात्र उपस्थित हुए। वहीं, 27658 छात्र इस परीक्षा से अनुपस्थित रहे। दरभंगा जिले में कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर 14189 छात्र में से 11354 छात्र उपस्थित हुए. जबकि 2835 छात्र अनुपस्थित रहे।

3 अक्टूबर से ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू
राज्य नोडल पदाधिकारी ने कहा कि 30 सितंबर को परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाएगा, जिसके बाद 3 अक्टूबर से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रारंभ किया जाएगा। 3 अक्टूबर से 23 नवम्बर तक ऑनलाइन काउंसलिंग एवं 07 दिसम्बर 2020 से 18 दिसम्बर 2020 तक स्पॉट काउंसलिंग के द्वारा मेधा तथा आरक्षण के आधार पर परीक्षार्थियों के नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित किए जाएंगे।

Nitika