मांझी का बड़ा बयान- अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो 11 जुलाई को करेंगे अपने फैसले की घोषणा

7/7/2020 4:28:38 PM

 

पटनाः बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर जहां एक तरफ सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के घटक दलों के बीच मतभेद पैदा होता दिखाई दे रहा है। वहीं इसके के बीच हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने एक बड़ा बयान दिया है।

हम प्रमुख मांझी ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि वे गठबंधन में 10 जुलाई तक चीजों को सुलझा लेंगे। यह उनके निर्णय पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि यदि वे मध्यस्थता करने में सक्षम हैं और हमारी मांग पूरी हुई है, तो ठीक है, अन्यथा हम 11 तारीख को अपने फैसले की घोषणा करेंगे।

बता दें कि मांझी के द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में एक समन्वय समिति के गठन की मांग लगातार की जा रही है। इसे लेकर पार्टी ने 10 जुलाई को बुलाई कोर समूह की बैठक बुलाई है। इसमें मांझी महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

Nitika