'बिहार सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा "ऐतिहासिक"', BJP नेता प्रेम कुमार का बड़ा बयान
Wednesday, Nov 19, 2025-12:26 PM (IST)
Bihar government formation: भाजपा नेता प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने बुधवार को कहा कि 20 नवंबर को नई बिहार सरकार का शपथ ग्रहण समारोह "ऐतिहासिक" होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल होंगे। बिहार के पटना में एनडीए विधायक दल की बैठक चल रही है, जहां नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जाना है।
भाजपा नेता प्रेम कुमार ने बताया, "भाजपा विधायक दल का नेता आज चुना जाएगा। कल होने वाला शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे।" जनता दल (यूनाइटेड) के नेता श्याम रजक ने भी इस बात पर ज़ोर दिया कि सरकार गठन को लेकर बिहार की जनता की तरह ही वह भी उत्साहित हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "जब बिहार की जनता उत्साहित है, तो हम भी उत्साहित हैं।"
बता दें कि बिहार चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए को 202 सीटें मिलीं, जो 243 सदस्यीय विधानसभा में तीन-चौथाई बहुमत है। यह दूसरी बार है जब एनडीए ने विधानसभा चुनावों में 200 का आंकड़ा पार किया है। 2010 के चुनावों में, इसने 206 सीटें जीती थीं। भाजपा 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। जदयू ने 85 सीटें, लोजपा (रालोद) ने 19 सीटें, हम (एस) ने 5 सीटें और रालोद ने 4 सीटें जीतीं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
VIDEO: ''2 से 3 लाख लोगों की ऐतिहासिक उपस्थिति..'', शपथ ग्रहण पर दिलीप जायसवाल और अशोक चौधरी का बयान
Bihar New Government Formation: नीतीश कुमार राज्यपाल को जल्द दें सकते है इस्तीफा, कब होगा शपथ ग्रहण?

