मुजफ्फरपुर के SKMCH की बड़ी लापरवाही... मरीज का पैर टूटने पर डॉक्टरों ने प्लास्टर की जगह बांध दिया गत्ता
Thursday, Jun 13, 2024-12:32 PM (IST)
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच (SKMCH) अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर घायल युवक जब अस्पताल पहुंचा तो उसके टूटे पैर पर डॉक्टर ने प्लास्टर की जगह गत्ता बांध दिया। वहीं इस घटना से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुल गई है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर के बरांडा मझौलिया के नीतीश को मोटरसाइकल एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसके बाएं पैर की हड्डी टूट गई थी लेकिन डॉ. ने पैर पर प्लास्टर की जगह गत्ता बांध दिया। इतना ही नहीं मरीज को 4 दिन भर्ती रखा गया पर कोई भी डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। करीब 5 दिन तक गत्ते के सहारे ही युवक का इलाज चलता रहा।
लापरवाही के बाद हरकत में आया प्रशासन
वहीं एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ. विभा का कहना है कि इस लापरवाही से संबंधित डॉक्टर और सभी स्टाफ से पूछताछ होगी। साथ ही मरीज का जल्द इलाज करने के लिए भी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है। इस मामले की जानकारी के बाद से प्रशासन हरकत में आ गया है। मेडिकल कॉलेज की प्रशासन ने कहा कि मरीज के साथ इस प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।