स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, 2 भाइयों को Covaxin की जगह लगाया गया Covishield का टीका

1/4/2022 12:09:58 PM

 

 

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, यहां पर बच्चों को कोवैक्सिन की जगह कोवीशील्ड का टीका लगा दिया गया। जबकि देशभर में कोवीशील्ड का बच्चों पर ट्रायल ही नहीं किया गया था।

जानकारी के अनुसार, मामला नालंदा जिले का है, जहां पर बिहारशरीफ की प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले 2 भाइयों पीयूष रंजन और आर्यन किरण ने रविवार को कोवैक्सिन के लिए स्लॉट बुक करवाया था। इसके बाद वह सोमवार सुबह नालंदा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित टीकाकरण केंद्र आईएमए हॉल गए। वहां सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्होंने टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद उन्हें पता चला कि हमें कोवैक्सिन की जगह कोवीशील्ड का टीका लगाया गया है।

वहीं जब बच्चों ने इस बारे में स्वास्थ्य कर्मचारी से शिकायत की तो उसने कह दिया कि कोवीशील्ड लेने से कोई परेशानी नहीं होगी। बता दें कि बच्चों को वैक्सीन का जो सर्टिफिकेट जेनरेट किया गया, उसमें भी कोवीशील्ड की जगह कोवैक्सिन ही दर्शाया गया है।
 

Content Writer

Nitika