बेतिया के SP का खुलासा- पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई युवक की मौत

3/20/2022 11:46:10 AM

 

बेतियाः पश्चिम चंपारण के बेतिया में भीड़ ने पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत के बाद बलथर पुलिस थाने में आग लगा दी। इस घटना में एक पुलिस कर्मी की जान चली गई। वहीं बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा दिए गए बयान के बाद अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।
PunjabKesari
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जब युवक थाने आया तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उसे काट लिया, जिसे इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पुलिस पिटाई में मौत नहीं हुई है, यह अफवाह है।
PunjabKesari
वहीं एसपी ने बताया कि भीड़ द्वारा 3 पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई। पुलिस हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की पुलिस थाने में मधुमक्खी के डंक से मौत होने के बाद यह घटना हुई। वहीं अब स्थिति नियंत्रण में है।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static