मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट मामले में बड़ी कार्रवाई, कंपनी के मालिक सहित 5 के खिलाफ वारंट जारी

1/11/2022 2:18:43 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर बॉयलर ब्लास्ट मामले में सीजेएम आफताब आलम की कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, कोर्ट ने कंपनी के मालिक सहित पांच लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अंशुल स्नैक्स और बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास मोदी, उनकी पत्नी श्वेता मोदी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। इसके बाद बेला थाना की पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी है।

बता दें कि बीते 26 दिसंबर 2021 को बिहार के मुजफ्फरपुर के बेला स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में नूडल्ड बनाने वाले अंशुल स्नैक्स विवेब्रेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के साथ ही बॉयलर फट गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए।

Content Writer

Ramanjot