कटिहार में पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा, गंगा नदी में डूबने से 3 नाबालिग समेत 4 की मौत

7/10/2023 6:11:19 PM

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में श्रद्धालुओं से भरे एक घाट पर नहाने के दौरान सोमवार (10 जुलाई) को 3 नाबालिगों समेत चार लोगों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक, जिले के बरारी प्रखंड के काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान के दौरान सोमवार की सुबह 6 बच्चे डूब गए। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 2 को लोगों ने बचा लिया गया। बरारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने संवाददाताओं से कहा, “मृतकों की पहचान शिवम कुमार (15), मोहन कुमार (18), पप्पू कुमार (16) और हर्ष कुमार (14) के रूप में की गई है। सभी बच्चे कोढ़ा प्रखंड के एक ही गांव खेरिया के रहने वाले थे। तमाम इंतजामों के बावजूद यह घटना कैसे हुई पुलिस इसकी जांच कर रही है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
पुलिस के मुताबिक ‘श्रावण’ के सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। बताया गया कि कोढ़ा प्रखंड के खेरिया गांव से सभी बच्चे गंगा स्नान के लिए काढ़ागोला घाट पर आए हुए थे। बता दें कि शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

Content Editor

Swati Sharma