भूपेंद्र यादव का दावा- खरमास के बाद RJD में होगी बड़ी टूट, तेजस्वी के दी ये चुनौती

1/12/2021 11:20:56 AM

पटनाः बिहार में सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के बीच सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है। यहां दोनों तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि मकर संक्रांति के बाद बिहार में बड़ा उलटफेर होगा। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खरमास के बाद यानी 14 जनवरी के बाद राजद में बड़ी टूट होने वाली है।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि है कि राजद के विधायक लगातार दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। वहीं खरमास के बाद पार्टी के कई विधायक टूट कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने राजद को चुनौती देते हुए कहा कि अगर अपनी पार्टी को बचा सकते हैं तो बचा लें। भूपेंद्र यादव ने ये बातें रविवार को पटना जिला कार्यसमिति की बैठक के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए कही।

वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने भी भूपेंद्र यादव के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र यादव जिस दिन चाह लेंगे उस दिन राजद का विलय किसी भी दल में हो जाएगा।

Ramanjot