पटना में सुशांत सिंह के घर पहुंचे भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह, परिवार को दी सांत्वना

Tuesday, Jun 23, 2020-03:06 PM (IST)

पटनाः दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सांत्वना देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी ने भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह सोमवार को पटना स्थित सुशांत सिंह के घर पहुंचे।

पवन सिंह ने सुशांत सिंह के घर जाकर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया। इस दौरान उन्‍होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। पवन ने सुशांत को न्‍याय दिलाने की मांग की। उन्‍होंने कहा कि सत्‍य कभी परास्‍त नहीं होता और न ही छुपता है। अभी धैर्य रखने का वक्‍त है। हम उम्‍मीद करते हैं कि सब साफ होगा और भाई सुशांत को न्‍याय मिलेगा।

अभिनेता ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बिहार को बॉलीवुड में गौरवान्वित किया है। सुशांत रियल हीरो थे। उनके अभिनय के सभी कायल हैं। आज भी हमें विश्‍वास नहीं हो रहा है कि सुशांत अब नहीं रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static