LJP में दो फाड़ के बाद भाई वीरेंद्र का बड़ा बयान- चिराग और तेजस्वी एक साथ आ जाएं तो...

6/14/2021 2:10:55 PM

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बीच दो फाड़ होने के बाद बिहार में सियासी बयानबाजी की दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को एक साथ हो जाने की सलाह दी है।

मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि चिराग और तेजस्वी दोनों युवा नेता हैं, अगर दोनों एक साथ हो जाएंगे तो बिहार की राजनीति पर बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग लालच में चिराग का साथ छोंड़ गए हैैं, उनको जनता अच्छा सबक सिखाएगी। वहीं जो लोजपा के समर्थक हैं वह आज भी चिराग पासवान के ही साथ हैं।

बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के छह लोकसभा सदस्यों में से पांच ने चिराग पासवान को संसद के निचले सदन में पार्टी के नेता के पद से हटाने और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को इस पद पर नियुक्त करने के लिए हाथ मिला लिया है।

Content Writer

Ramanjot